फॉर्मर मिस इंडिया तीन साल पुराने फ्रीज एग्स से हुईं प्रेग्‍नेंट

 डायना हेडनमुंबई। फॉर्मर मिस इंडिया डायना हेडन के जीवन में खुशियों ने कदम रखा है। उनके घर के आंगन में फिर किलकारियां गूंजने वाली हैं। एक बार फिर डायना फ्रीज एग्स से बच्‍चे को जन्‍म देने वाली हैं। उनके साथ ऐसा पहले भी हो चुका‍ है। इससे पहले भी डायना ने फ्रीज एग्स की मदद से ही बच्‍चे को जन्‍म दिया था।

साल 2016 में डायना ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया था। वह बच्‍चा भी फ्रीज एग्स की मदद से हुआ था। इस बार डायना दो बच्‍चों को जन्‍म देने वाली है। अश्‍चर्यजनक बात यह नहीं कि डायना फ्रीज एग्स की मदद से प्रेगलेंट हुई हैं। बल्कि गौर करने वाली बात तो यह है कि इस बार डायना जिस फ्रीज एग्स की मदद से प्रेग्‍नेंट हुई हैं वह तीन साल पुराना है।

यह भी पढ़ें: भंसाली पर भड़के CBFC चीफ, भारी पड़ी पद्मावती की प्राइवेट स्‍क्रीनिंग

बता दें, कुछ समय पहले तक ऐसा होना संभव नहीं था, जो कि अब आसानी से किया जा सकता है। डायना ने बताया है कि, ‘आईवीएफ पर काम करने वाले डॉक्टर्स किसी देवदूत से कम नहीं है। मेरे जैसे अन्य लोग जो मां-बाप बन पाने में दिक्कतों का सामना करते हैं, उनके लिए यह तकनीक एक वरदान है। जुड़वा बच्चों की मां बनने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं।’

यह भी पढ़ें: फिल्‍म जगत को मिला नया सीरियल किसर, 304 किस कर बनाया रिकॉर्ड

फ्रीज एग्स एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से कोई भी औरत अपने एग्स को फ्रीज करा सकती है। इन एग्स की मदद से वह सालों बाद भी प्रेगनेंट हो सकती है। डॉक्टर्स के अनुसार इन एग्स को माइनस 196 डिग्री सेल्सियस में करीब 10 साल तक रखा जाता है। कई अस्‍पतालों में इन एग्स को रखने के लिए 50 हजार तक का खर्चा होता है।

LIVE TV