भंसाली पर भड़के CBFC चीफ, भारी पड़ी पद्मावती की प्राइवेट स्‍क्रीनिंग

प्रसून जोशीमुंबई। मुसीबतों ने संजय लीला भंसाली का दामन इस कदर थामा है कि छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही। विवादों के बीच रजत शर्मा और अरनब गोस्‍वामी का समर्थन भंसाली को भारी पड़ गया है। विरोधियों के बाद अब सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी के निशाने पर भंसाली आ गए हैं।

हाल ही में भंसाली ने अपनी कुछ वरिष्‍ठ पत्रकारों के लिए फिल्म की प्राइवेट स्‍क्रीनिंग रखी थी। स्‍क्रीनिंग के बाद भंसाली की फिल्म को उन सभी दिग्‍गजों का समर्थन मिलना शुरू हो गया था। अपनी फिल्म के लिए भंसाली का यह कदम उठाना उल्‍टा उनपर ही भारी पड़ गया है।

भंसाली की इस हरकत से प्रसून जोशी काफी नाराज हो गए हैं। असल में ऐसा फिल्‍म सर्टिफिकेशन के नियमों के विपरीत है। जबतक फिल्‍म को सीबीएफसी की ओर से प्रमाणित नहीं जाए तबतक फिलम किसी को दिखाई नहीं जा सकती है। ऐसा करने से बोर्ड पर दबाव भी बनता है।

यह भी पढ़ें: पद्मावती के समर्थन में रजत शर्मा और अरनब, बोले- नेशन वांट्स टू शो

प्रसून के मुताबिक बोर्ड राज्‍य के हित में फैसला लेने के लिए सक्षम है। प्रसून ने बताया कि, ‘ये बेहद निराशाजनक है कि सेंसर बोर्ड को दिखाए बगैर या उसके प्रमाणित किए बिना ही पद्मावती फिल्म की मीडिया के लिए स्क्रीनिंग हो रही है, नेशनल चैनल्स पर उसकी समीक्षा हो रही है।’

बता दें, बीते दिन खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट दिए बिना ही वापस लौटा दिया था। इसके पीछे अधूरा आवेदन बताया गया था। खबरों के मुताबिक फिल्‍म में डिस्‍क्‍लेमर नहीं लगा था इसके अलावा कई और काम अधूरे थे।

यह भी पढ़ें: लिख लीजिए तारीख, इस दिन होगा सबका ‘स्‍वैग से स्‍वागत’

प्राइवेट स्‍क्रीनिंग के बाद पत्रकार रजत शर्मा, अरनब गोस्‍वामी और वेद प्रकाश वैदिक जैसे लोग इसके समर्थन में उतर आए थे। रजत और अरनब ने अपने-अपने चैनल पर फिल्‍म पद्मावती के सपोर्ट में प्रोग्राम चलाकर कुछ बिंदुओं पर रोशनी डाली थी।

दोनों ने ही फिल्म का समर्थन करते हुए पद्मावती को रिलीज करने के लिए कहा। उनके मुताबिक फिल्म में ऐसा कोई भी सीन, सीक्‍वेंस या डायलॉग नहीं है, जिसे सेंसर किया जाए या उससे राजपूती समाज और उनकी महिलाओं की इज्‍जत पर कोई आंच आए।

 

 

 

LIVE TV