पूर्व विधायक ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, साझा किए कई किस्से

रिपोर्ट- विनीत त्यागी

रूड़की। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन देशभर मे किया जा रहा हैं। रुड़की मे पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन ने एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जिसमें लोगो ने पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धांजलि दी।

atal

नगरवासियों ने अटल जी को याद कर उनके किस्से सभी के साथ साझा किए व उनके द्वारा किए गए राष्ट्रहित के कार्यों को भी बताया। इस मौके पर रुड़की के पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने अटल जी के बारे में बताते हुए कहा कि अटल जी सर्वव्यापी नेता थे वो सभी के दिलों में बसे हुए थे वो किसी धर्म, जाति अथवा समुदाय से बंधे हुए नही थे।

यह भी पढ़े: आईआईटी के पूर्व छात्र का अनोखा आविष्कार, आप भी जानकार कहेंगे वाह

पूर्व विधायक ने बताया उनके लिए अपना देश ही सब कुछ था और सभी को एक साथ लेकर चलने वाले महान नेता थे..पूर्व विधायक जैन ने कहा कि पूरा उत्तराखंड अटल बिहारी वाजपेयी का ऋणी है उनका जाना सम्पूर्ण देश के लिए बहुत बड़ी हानि है उन्होंने कहा कि अटल जी के बताए हुए सिद्धान्तों पर चलना ही उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

LIVE TV