पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी ने की प्रेस कांफ्रेंस, मोदी से टक्कर लेने के लिए सुझाया सबसे अलग नाम

रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। उत्तराखंड, यूपी और मिज़ोरम के गवर्नर पद पर रह चुके अज़ीज़ कुरैशी ने आज राजधानी लखनऊ में एक अहम प्रेस कांफ्रेंस बुलाई। प्रेस कांफ्रेंस में देश के मौजूदा वक्त में हो रही भीड़ द्वारा हत्याएं और आगामी लोगसभा चुनाव को लेकर मीडिया के बीच अपनी बात रखी।

अजीज कुरैशी

पूर्व गवर्नर अज़ीज़ कुरैशी का कहना है कि मैं दिल्ली से लखनऊ तक विभिन शहरों का दौरा करता हुआ आया हूं और जिस तरीके से देश और प्रदेश की मौजूदा सरकार में भीड़ द्वारा लोगों की हत्याएं करी जा रही हैं, उससे जनता में डर का माहौल पैदा हो चुका है।

वहीँ उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों पर कार्यवाही की जाए, जिसमें वो अब तक नाकाम साबित हो रही है। और हापुड़ में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में पीड़ितों के परिवार को प्रदेश की सरकार 50-50 लाख मुआवज़े के नाम पर दे।

इसके अलावा देश में होने वाले लोकसभा चुनाव पर अज़ीज़ कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस का जीतना मुश्किल है। ऐसे में वो गठबंधन की ओर ज़ोर दे और कांग्रेस को डुबाने में जो लोग लगे है। उनको कांग्रेस से बाहर करे।

यह भी पढ़ें:- मुन्ना बजरंगी की हत्या से सहमे मुख्तार अंसारी, जेल में बढ़ाई गई सुरक्षा

कुरेशी ने कहा कि राहुल गांधी एक काबिल नेता हैं और उनकी काबिलियत पर मुझे पूरा भरोसा है। और उनको देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए। लेकिन गठबंधन की राजनीति को देखते हुए अगर मायावती को प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनाया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें:- कैबिनेट बैठक : तीन साल में बनेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, लागत में की गई कटौती

वहीँ बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी से देश को खतरा है और मुल्क की एकता अखण्डता टूट रही है। और कानून व्यवस्था चरमरा रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV