Ford ने पेश की इलेक्ट्रिक Mustang Cobra Jet Factory Drag Racer, 8 सेकंड में पकड़ लेती है,जानें खासियत…

Ford Mustang फोर्ड मस्टैंग दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। शायद आपको एक लंबी और दो दरवाजों वाली कूपे कार का ध्यान आता है होगास जो किसी रेस के स्टार्ट लाइन में फर्राटा मारने के लिए तैयार खड़ी हो और अपनी इंजन को गर्म करने के लिए ब्रेक के साथ एक्सीलेटर की वजह से घर्घरा रही हो। जानिए इसकी खासियत…

लेकिन यहां जिस फोर्ड मस्टैंग की बात हो रही है वो एक सामान्य मस्टैंग से काफी हटकर है। फोर्ड ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Ford Mustang Cobra Jet को पेश किया। यह एक ऑल इलेक्ट्रिक कार है जो 1381 bhp का पावर जेनरेट करती है। इतना ही नहीं यह कार मात्र 8 सेकंड में 241 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

यह ऑल-इलेक्ट्रिक मस्टैंग 1960 के दशक से कोबरा जेट द्वारा संचालित मस्टैंग से प्रेरित है और फोर्ड ने तय किया है कि वह कोबरा जेट के केवल 68 यूनिट्स का ही उत्पादन करेगा। इस पावरफुल कार के रियर व्हील्स को 1491 Nm का टार्क मिलता है। इस कार के प्रोटोटाइप का परीक्षण अभी भी जारी है और कंपनी इस साल के आखिर तक इसका डेब्यू कर सकती है। फोर्ड परफॉर्मेंस मोटरस्पोर्ट्स के ग्लोबल डायरेक्टर मार्क रशब्रुक ने कहा, “यह प्रोजेक्ट फोर्ड परफॉर्मेंस में हम सभी के लिए एक चुनौती थी, लेकिन इस चुनौती को हमने खुशी-खुशी स्वीकार किया। हमने Cobra Jet 1400 को एक मौके की तरह देखा जहां हम एक रेसिंग कार को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के तौर पर विकसित कर सकते हैं। इस मामले में हमें पहले से काफी अनुभव है, हम अपने पुराने बेंचमार्क को हासिल कर उससे भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे।”

Uttarakhand: उत्तराखंड के इन क्षेत्रों में नहीं खुलेंगी दुकानें, गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया-नहीं होंगे उद्योग सील…

अभी इलेक्ट्रिक मस्टैंग की बैटरी, मोटर, इलेक्ट्रिक रेंज और तकनीक के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसके लिए कुछ और इंतजार करना होगा। फोर्ड का कहना है कि Mustang Cobra Jet 1400 पहला उदाहरण है, लेकिन फोर्ड का मोटरस्पोर्ट डिविजन ऐसे कई और प्रोजेक्ट्स पर काम करने की योजना बना रहा है।

1964 में अमेरिका में लॉन्च
बता दें कि यह एक स्पोर्ट्स कार है जो कि 1964 में अमेरिका में लॉन्च की गई थी। यह अमेरिका की भी पिछले 50 सालों में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्टस कार बन गई है। आईएचएस मार्केट के ताजा न्यू व्हीकल रजिस्ट्रेशन डेटा के अनुसार मस्टैंग की 102,090 यूनिट्स बिकी हैं। इस बिक्री के साथ यह 2019 में दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

 

LIVE TV