फुटबाल : चीन के साथ दोस्ताना मैच के लिए 22 सदस्यीय टीम घोषित

नई दिल्ली| भारतीय पुरुष फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने चीन के साथ होने वाले दोस्ताना मैच के लिए मंगलवार को 22 सदस्यीय दल की घोषणा की। चीन के सुझोव ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर में 13 अक्टूबर को होने वाले इस मैच के लिए बलवंत सिंह वीजा कारणों से टीम का हिस्सा नहीं होंगे। भारत और चीन ने अब तक कुल 17 मैच खेले हैं जिसमें चीन ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे हैं।
फुटबाल : चीन के साथ दोस्ताना मैच के लिए 22 सदस्यीय टीम घोषित
भारत और चीन की टीम आखिरी बार 1997 में नेहरू कप के दौरान आमने-सामने हुई थी जब चीन की टीम ने भारतीय टीम को 2-1 से हराया था।

भारतीय टीम :

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, करणजीत सिंह।

मिडफील्डर : प्रीतम कोटाल, सार्थक गोलुई, संदेश झिंगन, अनस एडथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सुभाषीश बोस, नारायण दास।

मिडफील्डर : उदांता सिंह, निखिल पुजारी, प्रणॉय हल्दर, रोवेलिन बोर्गेस, अनिरुद्ध थापा, विनीत राय, हालीचरण नारजारे, आसिक कुरुनीयान।
यह भी पढ़ें: प्रसाद बना जहर, घर के मुखिया की मौत, पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती  
फारवर्ड : सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ, सुमित पासी, फारूक चौ

LIVE TV