फिरोजाबाद: वक़्त पर नहीं मिला इलाज, 5 वर्षीय बच्ची ने जान गवां के चुकाई कीमत

उत्‍तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू, मलेरिया और वायरस बुखार का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री के दौरों और दिशा-निर्देशों के बावजूद स्वास्थ-व्यवस्थाएं चरमराई नज़र आ रही हैं। इसका सबसे ज़्यादा नुक्सान मासूम बच्चों को उठाना पड़ रहा है। हाली ही में एक मामला सामने आया है जिसमें एक पांच साल की बच्‍ची ने वक्त पर इलाज न मिलने की कीमत अपनी जान गवां के चुकाई है।

इस बच्‍ची के माता-पिता उसे सुबह 8 बजे भर्ती करा ने के लिए अस्‍पताल पहुँच गए थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें मना कर दिया। वे गुहार लगते रहे लेकिन कुछ नहीं हुआ। उनसे बस अस्‍पताल के चक्कर कटवाए गए। देखते ही देखते 11:40 बजे बच्ची भी थक गई और उसने अंतिम सांस लेकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद बेबस परिजन बच्ची का शव लिए एंबुलेंस में लेकर चले गए। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक और लड़की की ऐसे ही अस्पताल के बाहर मौत हो गई थी। बता दें कि यूपी के फिरोजाबाद जिले और कुछ अन्य जिल इस समय वायरल एवं डेंगू बुखार की चपेट में है और इसके कारण बच्‍चों सहित कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। फिरोजाबाद में बुखार के कारण मौतों का आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है।

LIVE TV