इस जगह मनाया जाता है सबसे पहले न्यू ईयर

पहले नया सालनए साल के वेलकम के लिए लोग कई तरह की तैयारियां करते हैं. नए साल के जश्न की शुरुआत 31 दिसंबर से ही हो जाती है. लोग धमाकेदार पार्टियां करते हैं. साथ ही कई लोग नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए देश-विदेश की सैर भी करते हैं. दुनियाभर में नए साल का स्वागत जश्न के साथ किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले नया साल कौन सा देश मनाता है, जो नए साल का स्वागत करता है.

साथ ही इस जश्न को अन्य देशों से पहले मनाता है. इसकी खास बात यह है कि यह देश चारो गोलार्थ यानी पूर्व पश्चिम,उत्तर,दक्षिण में आता है क्योंकि यह कई आइलैंड से मिलकर बना है,

किरीबाती उन देशों में से एक ही, जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. इस देश में न्यू ईयर सबसे पहले मनाया जाता है.

LIVE TV