रूस में तबाही, शॉपिंग सेंटर में भीषण आग से जिंदा जले 64 लोग, 50 लापता

नई दिल्ली: रूस से एक बड़ी ही भयानक खबर आई है. रूस के साइबेरियाई शहर केमरोफो में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 64 लोगों की मौत हो गई है. इस बिल्डिंग में करीब 50 लोगों के लापता होने की खबर है. लापता लोगों में अधिकतर बच्चे हैं.

शॉपिंग मॉल में भीषण आग

रूसी मीडिया के अनुसार, केमरोफो के विंटर चेरी मॉल में आग लगी. ये आग चौथे माले पर लगी. आग पर काबू पा लिया गया है.  वहां पर धुएं का एक बड़ा गुबार था जिससे लोगों को निकालने का काम प्रभावित हो रहा था.

शॉपिंग मॉल में भीषण आग

आग से अपनी जान बचाने के लिए कई लोगों को चौथे माले से ही छलांग लगाते हुए देखा गया. केमरोफो शहर रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 3600 किमी. की दूरी पर स्थित है. आग बुझाने के लिए लगभग 200 से अधिक फायरब्रिगेड कर्मी मौजूद थे. इसके अलावा एंबुलेंस, पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.

यह भी पढ़ें : वायरस की फिरौती देते-देते ‘पागल’ हुआ ये देश, एक साल में लगा इतने का चूना

आग लगने के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि एक बच्चे ने लाइटर का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण आग लगी. वहीं, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका भी जताई जा रही है. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, मॉल में कोई भी फायर अलार्म नहीं था.

न्यूज़ एजेंसी AP के मुताबिक, शॉपिंग सेंटर के चौथे माले पर सिनेमाहॉल और मनोरंजन की अन्य सुविधाएं हैं. जिस कारण लोगों की भीड़ यहां सबसे ज्यादा रहती है. रूसी सुरक्षाबलों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

LIVE TV