मुंबई: मरोल इलाके में लगी आग; 3 लोग घायल, 3 वाहन जलकर खाक, वीडियो वायरल
अनुमान है कि गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण आग लगी होगी। एक कार, रिक्शा और एक बाइक जलकर राख हो गई।

मुंबई के मरोल इलाके में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना उस जगह हुई जहां बीएमसी का काम चल रहा था। अनुमान है कि गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण आग लगी। एक कार, रिक्शा और एक बाइक जलकर राख हो गई। तीन लोग घायल हो गए, जिनका अभी इलाज चल रहा है।
सहायक संभागीय अग्निशमन अधिकारी एसके सावंत ने बताया कि आग में तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, “हमें करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। यह घटना उस जगह हुई जहां बीएमसी का काम चल रहा था। सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे। हमें सूचना मिली कि तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है।”
तीन लोग घायल
तीन लोग घायल बताए गए हैं, जिन्हें अग्निशमन विभाग के पहुंचने से पहले ही ट्रॉमा केयर सेंटर ले जाया गया। 1. अरविंदकुमार कैथल, पुरुष/21 वर्ष, (दो पहिया बाइक) शरीर पर 30% से 40% जलने की चोट।2. अमन हरिशंकर सरोज, पुरुष/22 वर्ष, (दो पहिया बाइक) शरीर पर 40% से 50% तक जलने की चोट।3. सुरेश कैलास गुप्ता, पुरुष/52 वर्ष, (ऑटो रिक्शा चालक) कमर से नीचे 20% जला हुआ घाव।उपरोक्त तीनों घायल व्यक्तियों को आगे के उपचार के लिए बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर सेंटर के एएमओ डॉ. ललित द्वारा एमआईसीयू यूनिट में भर्ती कराया गया।
मामले की जांच की जा रही है तथा आगे की जानकारी यथासमय साझा की जाएगी।
ठाणे की इमारत में आग
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में गुरुवार सुबह छह मंजिला इमारत में आग लग गई। इस घटना में एक दुकान और तीन मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह घटना सुबह 4:23 बजे माजीवाड़ा इलाके के सिद्धार्थ नगर में स्थित इमारत में हुई।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि इमारत के भूतल पर आग लगी और वहां स्थित एक दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। आग की लपटें तेजी से फैलीं और पास में खड़ी तीन मोटरसाइकिलें भी जल गईं।
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने 30 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया, जिससे इमारत की रिहायशी मंजिलों को और नुकसान पहुंचने से बचा लिया गया।