मुंबई। कॉमेडी फिल्म फुकरे रिटनर्स के नए पोस्टर लॉन्च हुए हैं। फिल्म के लगातार 6 नए पोस्टर लॉन्च किए गए हैं। ये सभी पोस्टर बेहद मजेदार है। फिल्म के सभी किरदरों के सोलो पोस्टर के साथ एक कम्बाइन पोस्टर रिलीज हुआ है। इसमें सभी किरदार फंकी और फनी दिखे हैं।
इनमें से कई पोस्टर्स में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च हुआ था। नए पोस्टर के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई थी।
पिछले पोस्टर ने फुकरों की वापसी का इंतजार कर रहे लोगों को बेकरारी बढ़ा दी थी। फुकरे रिटनर्स की रिलीज डेट एक हफ्ते आगे बढ़ चुकी है। पहले फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। इसे बदलकर अब 15 दिसंबर कर दिया गया है। फुकरे रिटनर्स का सबसे पहला पोस्टर मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें: मिस्ट्री को सुलझाने आया बोस डेड/अलाइव का दूसरा ट्रेलर
पहले पोस्टर में फिल्म के नाम के साथ इसकी रिलीज डेट यानी 8 दिसंबर लिखा हुआ था। उसके बाद अबतक फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं। पोस्टर्स के अलावा फिल्म का टीजर भी लॉन्च हो चुका है। फिल्म का टीजर अगस्त के महीने में लॉन्च हुआ था।
फिल्म फुकरे रिटनर्स के मजेदार टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। टीजर की शुरुआत नॉस्त्रेदमस, बाबा वेंगा और पॉल द ऑकटोपस के बारे में बताते हुए होती है। इन सभी हस्तियों के जिक्र के बाद बाबा चूचा का नाम आता है। चूचा का किरदार निभा रहे वरुण शर्मा के फनी डायलॉग से टीजर आगे बढ़ता है।
यह भी पढ़ें: #BB11 : बेशर्मी पर उतारू बिग बॉस के घरवाले, ऑनकैमरा किया …
चूचा को भविष्य दिखता है, जिसे वह ‘देजा चू’ का नाम देता है। भोली पंजाबन के किरदार को पहले से भी ज्यादा मजबूत दिखाया है। टीजर में फिल्म के सभी किरदार नजर आए थे।
मृघदीप सिंह लांबा द्वारा इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस है। टीजर लॉन्च से पहले फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च किए गए थे। फिल्म के टीजर की तरह इसके सभी पोस्टर्स भी फनी थे। सभी पोस्टर्स को मजेदार कैपशन के साथ शेयर किया गया था।
Iss baar, ban jaaiye hissa Fukron ki toli ka and let the madness unleash!! #GoingFukra #FukreyReturns #15thdec pic.twitter.com/rEhRtF1aeH
— Varun Sharma (@varunsharma90) November 9, 2017
Going Bholi!! #GoingFukra! #FukreyReturns #15thdec @pulkitsamrat @oyemanjot @alifazal9 @excelmovies @therichachadha pic.twitter.com/Bollu6VOH3
— Varun Sharma (@varunsharma90) November 9, 2017
Going Sharp!! #GoingFukra! #FukreyReturns #15thdec @pulkitsamrat @oyemanjot @alifazal9 @excelmovies @therichachadha pic.twitter.com/FAFJgrCSy3
— Varun Sharma (@varunsharma90) November 9, 2017
Going Crazy!! #GoingFukra! #FukreyReturns #15thdec @pulkitsamrat @oyemanjot @alifazal9 @excelmovies @therichachadha pic.twitter.com/IcLQXPRX8R
— Varun Sharma (@varunsharma90) November 9, 2017
Going bizarre, #GoingFukra! #FukreyReturns #15thdec @pulkitsamrat @oyemanjot @alifazal9 @excelmovies @therichachadha pic.twitter.com/HmATeiCWL4
— Varun Sharma (@varunsharma90) November 9, 2017