कपिल की फिरंगी के मोशन पोस्‍टर लॉन्‍च, फैंस को मिला झटका

फिरंगी का मोशन पोस्‍टरमुंबई। कपिल शर्मा से जुडी एक खबर आई है। ये खबर उनके फैंस को खुशी देने के अलावा झटका भी देगी। कपिल को पर्दे पर देखने के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। फिरंगी का मोशन पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ है। नए पोस्‍टर से फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है। पहले फिलम 10 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। अब कपिल की फिल्‍म फिरंगी 24 नवंबर को रिलीज होगी।

फिल्म के मोशन पोस्‍टर को मूवी क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने शेयर किया है। बतौर लीड एक्‍टर फिरंगी कपिल के करियर की दूसरी फिल्‍म है। इस फिलम में कपिल के साथ इशिता दत्‍ता और मोनिका गिल नजर आएंगी। फिरंगी का डायरेक्‍शन राजीव ढिंगरा ने किया है। इस फिल्‍म को खुद कपिल प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बीते दिन ही कपिल से जुड़़ी एक और बड़ी खबर सामने आई थी। सर्वे के मुताबिक कपिल इंटरनेट सेंसेशनल सेलिब्रिटी की लिस्‍ट में नंबर 1 पर थे। कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्‍टिव रहते हैं। कपिल अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल बातों को फैंस से शेयर जरूर करते हैं। मैकफी सक्‍योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी के सर्वे के मुताबिक कपिल इस साल सबसे अधिक ऑनलाइन रहने वाली हस्तियों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: वाणी कपूर के लिए लड़ेंगे दो हीरो, ऋतिक और टाइगर आमने सामने

इस लिस्‍ट में उनका नाम शुमार होने कपिल के लिए बड़ी उपलब्‍धि‍ है। इस लिस्‍ट में सलमान खान और आमिर खान जैसे सितारों को पछाड़कर कपिल पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है। मैकफी के मुताबिक कई फर्जी वेबसाइट्स लोगों को आकर्षित करने के लिए कपिल शर्मा के नाम का इस्तेमाल करती हैं। मैकफी की ओर से चेतवानी दी गई है कि इन वेबसाइटों का इस्तेमाल वायरस डालने और यूजर्स की निजी सूचनाएं चुराने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें: जाह्नवी नहीं इस बार खुशी की तस्‍वीरें मचा रहीं बवाल

मैकफी की 11वीं रिपोर्ट के मुताबिक नेट पर कपिल शर्मा को ढूंढते हुए लोगों के ऐसी फर्जी वेबसाइट की गिरफ्त में पहुंचने वालों की संभावना 9.58 फीसदी होती है। जबकि सलमान खान और आमिर खान को ढूंढते हुए ऐसी वेबसाइट पर पहुँचने वालों की संभावना 9.03 और 8.89 फीसदी है।

इस लिस्‍ट में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, सनी लियोनी, कंगना रनौत, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। मैकफी को ओर से कहा गया है कि लोगों में सेलिब्रिटी के बारे में जानने की काफी दिलचस्पी रहती है। इसका फायदा साइबर अपराधी उठाकर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं।

LIVE TV