दोगुने पैसे की लालच में सौंपी अपनी गाढ़ी कमाई, करोड़ों का चूना लगाकर फरार हुई फर्जी कम्पनी

उमाकांत मिश्रा

लखनऊ। मऊ जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक जेकीवी नाम की कम्पनी पैसा दूना करने के नाम पर जनता से पैसा जमा कराया और जब समय पूरा हो गया, तो जनता ने पैसा माँगा तो पैसे देने में आना कानी कर कम्पनी फरार हो गई।

फर्जी कम्पनी

इस मामले की सूचना जब जनता को हुई, तो उनके पाव तले जमीन खिसक गई। वहीँ कुछ पीड़ितों ने शहर कोतवाली में कम्पनी और इसके डायरेक्टर राजेश सिंह के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

मुकदमा दर्ज के बाद भी पुलिस फर्जी कम्पनी चलाने वाले राजेश सिंह और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बजाय मौन है। वहीँ न्याय के लिए पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। बावजूद इसके न्याय नही मिल रहा है।

आपको बता दे की शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे पर जेकीवी कम्पनी स्थित थी। जिसके डायरेक्टर राजेश सिंह है। अब देखना ये होगा की करोड़ो रूपये लेकर भागने वाली कम्पनी से गरीब जनता का पैसा कौन वसूल करवाएगा।

वहीँ इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की मुकदमा दर्ज के बाद से ही अभियुक्त फरार हो गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:- वर्दी का पावर दिखाना पड़ा भारी, सिपाही-होमगार्ड को एसपी ने किया सस्पेंड

इस मामले में पीड़ित हृदय नारायण राय ने आरोप लगाया है कि जेकीवी कम्पनी थी, जिसके डायरेक्टर राजेश सिंह है और मऊ जिले के निवासी हैं। ये पैसा दूना करने के लिए हम सभी लोगों से पैसा जमा करवाया था और समय होने पर जब हम लोग पैसा मांगने गये तो पैसे देने में आना-कानी करने लगे।

यह भी पढ़ें:- सूबे में सुरक्षित नहीं बेटियां, नाबालिग किशोरी के साथ दबंगों ने किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

उसके कम्पनी बंद कर फरार हो गये। हम लोगों ने इस मामले में कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया है। लेकिन पुलिस कार्यवाई नहीं कर रही है। वहीँ एक गरीब किसान ने बताया कि हमारा 2।5 लाख रूपये जमा है और कम्पनी लेकर फरार हो गई। हम लोग बहुत परेशान हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV