भू-माफियाओं के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे का लगाया आरोप

रिपोर्ट- अभिषेक यादव

लखनऊ। सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भले ही भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया हो। लेकिन योगी की एंटी भू-माफिया टीम भी पूरी तरीके से भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने में फेल साबित हो रही है।

योगी

जिससे बेखौफ भूमाफिया लगातार किसानों और ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा करते जा रहे हैं, जिसको लेकर सैकड़ो की संख्या में एकत्र हुए किसानों ने आज हल्ला बोल किया।

पूरा मामला राजधानी के गोसाईगंज स्थित सलेमपुर गांव का है। जहां पर ग्राम समाज और सीलिंग की सैकड़ों बीघा जमीनों पर भूमाफियाओं ने प्रशासनिक अफसरों की मिलीभगत से कब्जा जमा लिया, जिसको लेकर आज सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए किसानों ने हल्ला बोल किया।

यह भी पढ़ें:- गाजियाबाद से तय होगी यूपी की सियासत, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे ‘चाणक्य’

किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अफसर भूमाफियाओं से सांठगांठ कर उनके क्षेत्र की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करा रहे हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार तहसील दिवस में की।

यह भी पढ़ें:- नगर निगम सदन की बैठक में आमने-सामने आये अधिकारी और पार्षद, जमकर हुई तीखी बहस

जिसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और विवश होकर के उन्हें आज बड़े पैमाने पर भू-माफियाओं के खिलाफ़ हल्ला बोल करना पड़ा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV