जावेद चौधरी
गाजियाबाद में फर्जी सीबीआई स्पेशल 4 लोग पकड़े गए हैं। यह लोग स्पेशल 26 फिल्म के अक्षय कुमार की तरह काम करते थे। इनमें से किसी को भी सीबीआई में नौकरी नहीं मिली थी। लिहाजा वह स्पेशल 26 की जगह स्पेशल 4 बन गया। और सीबीआई ऑफिसर बन कर लोगों के घरों में रेड करने लगा।
अब तक कई लोगों को इन लोगों ने शिकार बनाया था। बताया जा रहा है कि साउथ की फिल्म ‘बिजनेसमैन नंबर वन’ और ‘स्पेशल 26’ देखकर इसने यह फर्जीवाड़ा शुरू किया था।
आपने फिल्म ‘स्पेशल 26’ तो देखी होगी। लेकिन गाजियाबाद में ‘स्पेशल 4’ पकड़े गए। स्पेशल 26 की तरह ही यह काम करते थे।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा है। विशाल, विवेक, राहुल और संदीप नाम के चारों ठग अनोखे अंदाज में काम करते थे। खुद को सीबीआई ऑफिसर बताते थे। और लोगों के घरों में रेड तक कर देते थे।
सीबीआई का डर दिखाकर कई अन्य लोगों को भी इन्होंने ठगा था। लेकिन आखिरकार गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
यह भी पढ़ें:- सपा के महिला सभा से पार्टी के कई नेता नाखुश, 7 लोगों ने दिया इस्तीफा
मुखबिर की सूचना और पहले हुई ठगी के आधार पर इन को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से फर्जी काम में इस्तेमाल होने वाला लैपटॉप, सीबीआई की फर्जी मोहर, सीबीआई का फर्जी जोइनिंग लेटर, सीबीआई से संबंधित फर्जी दस्तावेज और सीबीआई के फर्जी ID कार्ड बरामद हुए हैं।
‘स्पेशल 26’ फिल्म की तरह ही यह लोगों को सीबीआई में नौकरी दिलाने का झांसा तक दे रहे थे। इनमें से विशाल दुबे नाम के शख्स ने अपने के परिवार को बता रखा था कि वह CBI में नौकरी करता है। इसकी वजह थी कि उसकी सीबीआई में नौकरी नहीं लग पाई थी। और इसलिए उसने ‘स्पेशल 4’ बनाई। और स्पेशल फ़र्ज़ी टीम तैयार कर ली थी।
यह भी पढ़ें:- रिटायर जज ने लाइसेंसी बंदूक से की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
गाजियाबाद एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है कि किन-किन लोगों को इन लोगों ने ठगा है। चारों लड़के पढ़े-लिखे हैं। जांच के बाद ही साफ होगा कि इस गैंग में कई और भी लोग तो शामिल नहीं थे।
देखें वीडियो:-