फेसबुक मेसेज बॉक्स में दिखता है हरे रंग का ‘BFF’, तो समझो आप भी खा गए गच्चा

नई दिल्ली: फेसबुक से डेटा चोरी होने को लेकर दुनियाभर में खलबली मची हुई है. इस बीच सोशल मीडिया में शरारती तत्व एक फिर से एक्टिव हो गए हैं. सोशल मीडिया पर बना अकाउंट सेफ है या नहीं इस बात को लेकर एक झूठी खबर प्रचारित की जा रही है.

फेसबुक पर वायरल हो रहे फर्जी मैसेज

इस खबर में बताया जा रहा है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अकाउंट को सेफ रखने के लिए ‘BFF’ ऑप्शन निकाला है. इसके साथ ही कुछ लोगों के साथ मार्क जुकरबर्ग की फोटो भी है जिसमें वो हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं.

फेसबुक

इसमें कहा जा रहा है कि यदि पोस्ट के कॉमेंट में ‘BFF’ लिखेंगे और वह हरा हो जाता है तो समझिए कि आपका अकाउंट सेफ है और यदि ऐसा नहीं होता है तो आप खतरे में हैं.

ये मैसेज पूरी तरह गलत है. कई लोग इसे पूरी तरह सही बताकर पोस्ट्स पर ‘BFF’ लिख रहे हैं. अगर ऐसा करने से ‘BFF’ का रंग हरा हो भी जाता है तब भी इस बात की गारंटी नहीं है कि आपका अकाउंट सेफ है.

यह भी पढ़ें : फेसबुक के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं नप गए, ऐसे जाने पूरी हकीकत

सच तो यह है कि फेसबुक पोस्ट पर बधाई लिखने पर उसे केसरिया रंग देने का फीचर लाया है. ठीक उसी तरह BFF भी एक फीचर है. इसका अर्थ ‘बेस्ट फ्रेंड फॉरऐवर’ है. इसका अकाउंट के सेफ होने या न होने से कोई नाता नहीं है.

LIVE TV