फेसबुक और इंस्टाग्राम की लत से हैं परेशान, तो आपकी मदद करेगा ये फीचर

क्या आप भी सोशल मीडिया पर फेसबुक और इंस्टाग्राम की लत से परेशान हैं , तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग काफी समय बिताते हैं, अगर आप भी इस बात से चिंतित हैं तो एक अहम जानकारी सामने आई है। अगर आप या आपके बच्चे सोशल मीडिया पर काफी समय बिता रहे हैं तो बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हाल ही में बयान जारी करते हुए कहा कि अब आप इसे कंट्रोल कर सकेंगे।

facebook

 

ये  फीचर होंगे मददगार-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Facebook पर ‘योर टाइम ऑन फेसबुक’ और Instagram पर ‘योर ऐक्टिविटी’ टूल आएगा। फेसबुक ने इस बात की घोषणा की है कि कंपनी एक नया टूल लेकर आ रही है जिससे कि लोग दोनों प्लेटफॉर्म पर बिता गए टाइम को मैनेज कर पाएंगे। टूल में दिए गए डैशबोर्ड की मदद से यूजर को इस बात का पता लगा जाएगा कि उसने अपना कितना समय ऐप पर बिताया है।

यह भी पढ़ें:  Key2 की सफलता के बाद ब्लैकबेरी के दो नए स्मार्टफोन Evolve और EvolveX होंगे लांच

जैसे स्मार्टफोन में डेटा लिमिट का ऑप्शन मिलता है ठीक उसी तरह से फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस टूल में भी एक लिमिट ऑप्शन दिया जाएगा। यूजर  टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं और फिर टाइम समाप्त होने पर यह टूल यूजर को अलर्ट करेगा। बता दें कि आप चाहें तो इस लिमिट को बढ़ा या फिर हटा कर फेसबुक और इंस्टाग्राम को इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एलेक्स स्टैमोस ने छोड़ा फेसबुक का साथ, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से जोड़ा नाता

बताया जा रहा है कि जल्द ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस फीचर को जोडा जा सकता है। इस फीचर के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम म्यूट नोटिफिकेशन का भी अपडेट जारी किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर पुश नोटिफिकेशन को म्यूट कर पाएंगे। हाल के दिनों में Facebook पर कई किस्म के बदलाव किए गए हैं। खासकर कंटेंट को लेकर। अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूज़र को न्यूज़फीड में उनके दोस्तों और परिजनों के पोस्ट को प्राथमिकता दी जाती है।

LIVE TV