फेसबुक लाया नया ऐप, जिससे जानिए किसी के भी पर्सनल राज
नई दिल्ली। फेसबुक एप में एक नया फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर की मद़द से एक दूसरे को जानना –पहचानना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। फिलहाल के लिए यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है और सभी मोबाइलों पर उपलब्ध नहीं हो पाया है।
बता दें कि यह नया फीचर आपकी पर्सनल चीजों को भी सामने ला सकता है जिसे आपने अपनी प्रोफाइल पर शेयर ना किया हो। साथ ही यह फीचर आप को नए-नए आसान से प्रश्न करने का भी मौका देता है, भले ही आप उनके फ्रेंड लिस्ट में एड हो या ना हो।
भारत पहुंचे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
इस फीचर की जानकारी जब नेक्स्टवेब के मैट को पड़ी तो उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर पर शेयर किया। फन फैक्ट पेज में लिखा है कि लोगों को जानने के लिए इन प्रश्नों में से कोई एक उत्तर दें।
वसुंधरा सरकार ने पेश किया विवादित अध्यादेश, विरोध में उतरे भाजपा विधायक
वहीं फेसबुक का कहना है कि इसमें पूछे जाने वाले सारे प्रश्न सार्वजनिक होंगे जिसका उत्तर कोई भी आसानी से दे सकता है। बता दें कि इससे पहले भी फेसबुक ने एक नया फीचर एड किया था जिसमें जरूरतमंद लोग और ब्लड बैंक आसानी से रक्तदाताओं से संपर्क किया जा सकता है।