भारत पहुंचे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

अशरफ गनीनई दिल्ली। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर एक दिन के कामकाजी दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अशरफ गनी अफगानिस्तान में सुरक्षा एवं स्थायित्व को बढ़ावा देने और आतंकवाद की समस्या के खात्मे के प्रयासों को लेकर बातचीत करेंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने 16 अक्तूबर को अपने काबुल दौरे में गनी को मोदी की ओर से आमंत्रित किया था। यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने भारतीय समकक्ष से मिलेंगे और प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री उनके सम्मान में दोपहर में भोज भी देंगे।

अशरफ गनी करेंगे चर्चा

दोनों पक्षों के पास बहुआयामी द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी के व्यापक क्षेत्र का जायजा लेने का मौका होगा जिसमें नव विकास भागीदारी शामिल है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा, स्थायित्व एवं समृद्धि के साझा उद्देश्य को बढ़ावा देने और आतंकवाद की समस्या से लड़ने के प्रयासों को लेकर विचार विमर्श करेंगे तथा समन्वय स्थापित करेंगे। दोनों देश परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

दोनों देशों के बीच हाल में हुए उच्च स्तर के द्विपक्षीय आदान प्रदान को इस यात्रा से और मजबूती मिलेगी। हाल में अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला और विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी परिषद की बैठक के लिए भारत आए थे जिसकी सह अध्यक्षता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की थी। सुषमा गनी से मिलेंगी।

अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (थिंक टैंक) में एक सभा को संबोधित भी करेंगे। सुबह 10 बजे होटल आईटीसी मौर्या में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उनकी मुलाकात होगी। सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में वह भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से करेंगे. दोपहर 12.30 बजे हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होगी।

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी एक दिन के भारत दौरे पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे। अशरफ घनी का यह दौरा भारत और अफ़ग़ानिस्तान के रिश्तो को और मज़बूती प्रदान करेगा। अशरफ घनी का विशेष विमान कल सुबह करीब 8 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा।

इसके बाद उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम है। अशरफ घनी अपने एक दिन के दौरे की शुरुआत विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाक़ात से करेंगे। ये मुलाक़ात कल सुबह दस बजे होगी।

इसके बाद अफनिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात करेंगे। दोपहर को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफ़ग़ानी राष्ट्रपति के बीच मुलाक़ात होगी।

हैदराबाद हाउस में ही दोनो देशो के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी। इस दौरान कई समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। कल ही शाम को राष्ट्रपति घनी काबुल लौट जायेंगे। अभी हाल ही में भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल अफ़ग़ानिस्तान की यात्रा पर गए थे। कल ही अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन भी भारत के दौरे पर आएंगे। भारत अफ़ग़ानिस्तान में पुनर्निर्माण के कामो में लगा हुआ है। सितम्बर के महीने में अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस से मुलाक़ात के दौरान निर्मला सीतारमण ने साफ़ कर कर दिया था कि भारत अफ़ग़ानिस्तान में अपनी सेना नहीं भेजेगा।

LIVE TV