प्रधानमंत्री को छोड़, इमरान ने दिया इन विशेष हस्तियों को शपथ ग्रहण का न्योता

लाहौर| 1992 में पाकिस्तान को उसका इकलौता क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) हाल में संपन्न हुए नेशनल असेंबली के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और अब वो अन्य दलों के समर्थन से देश में अगली सरकार बनाने जा रही है।

imran-khan-2_20180315847

बताते चलें कि पीटीआई के नेता प्रधानमंत्री मोदी सहित सार्क सदस्य देशों के राष्ट्र अध्यक्षों सहित चीन और तुर्की के नेताओं को भी आमंत्रित करना चाहते हैं लेकिन पाकिस्तानी प्रशासन के लिए ये काफी संवेदनशील मामला माना जा रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए पार्टी ने विदेश विभाग से इस मामले पर सुझाव भी देने के लिए कहा है और जल्द ही इस पर निष्कर्ष निकलने की उम्मीद जताई है।

pak_pm_oath_ceremany

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले देश की चार हस्तियों को पाकिस्तान में इमरान के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है जिसमें तीन नाम उनके हैं जिन्होंने 80 से 90 के दशक के बीच इमरान के साथ मैदान में क्रिकेट का खेल खेलते थे। यह तीन नाम कपिल देव, सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू हैं जो क्रिकेट के महान खिलाड़ी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में आईएस के 150 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण

अब ऐसे में अगर प्रधानमंत्री मोदी की बात की जाए तो उनको इस शपथ ग्रहण में न्योता देने में पाकिस्तान सरकार हिचकिचा रही है, उन्हें डर है कि कहीं मोदी जी इस निमंत्रण को ठुकरा ना दें और उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ जाए, इसीलिए इस मामले पर पाकिस्तान सरकार फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है। देखा जाए तो इस समय दोनों देशों के सम्बन्ध ज्यादा अच्छे नहीं है।

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया की इन हरकतों से उड़ी अमेरीका की नींद, जासूसी एजेंसियां हुईं सर्तक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में अपने शपथ ग्रहण समारोह में तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित किया था और वो आये भी। इसी क्रम में 2015 में अपने विदेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी नवाज को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए पाकिस्तान में कुछ समय के लिए  रुके थे।

LIVE TV