अफगानिस्तान में आईएस के 150 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण
काबुल। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 150 से अधिक आतंकवादियों ने खुद को अफगान बलों के हवाले कर दिया। ‘खामा प्रेस’ ने बताया कि इन आतंकियों में समूह के सरगना मवलवी हबीब उर रहमान शामिल हैं।
अफगान सेना के एक बयान के मुताबिक, आईएस सरगना और उनके 152 लड़ाकों ने मंगलवार को जोजजान प्रांत में आत्मसमर्पण कर दिया।
यह भी पढ़ेंः गोदाम से 220 गायों के शव बरामद, हिन्दुस्तान में फैली सनसनी
बताया जा रहा है कि रहमान और अन्य आतंकवादियों ने भी अपने हथियारों को सौंप दिया है।
आईएस समेत सरकार विरोधी सशस्त्र आतंकवादी समूहों में से किसी ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।