‘शौचालय’ बनाकर अमर हुई बुजुर्ग महिला, पीएम मोदी ने छुए थे पैर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की धरा पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की बुनियाद रखने वाली 106 वर्षीय कुंवर बाई का आज निधन हो गया। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर के दौरे पर पहुंचे थे। तब पीएम मोदी उनके पैतृक गांव में जाकर उनका आशीर्वाद लिया था।
पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही राजनंदगांव के डोंगरगढ़ की रहने वाली बुजुर्ग महिला कुवंर बाई ने अपने जीवन की आखिरी सांस रायपुर के अम्बेडकर जिला अस्पताल में ली।
बता दें कि वे ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के चलते अपनी बकरी को 22 हजार में बेचकर घर में शौचालय बनवाई थी। इसके बाद खुद पीएम मोदी उनके घर पहुंचकर उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।
कुवंर बाई ने हॉस्पिटल के बेड पर लेट कर प्रधानमंत्री मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से अपने जीवन के आखिरी पल में मिलने की इच्छा जताई थी। लेकिन वह संभव नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें:- राम रहीम से केजरीवाल की तुलना कर कपिल बोले- ‘जब बचने की ना दिखे कोई राह, तो बोलो जुल्मी है अमित शाह’
कुंवर बाई काफी समय से डायबिटीज और हाइपर टेंशन की बीमारी से जूझ रही थीं। इसी दौरान उन्हें लकवा भी मार गया था, जिसके बाद से मुख्यमंत्री राहत कोस के द्वारा रायपुर के अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा था। लेकिन डाक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद वह बच नहीं पाईं।
यह भी पढ़ें:- हाई वोल्टेज ड्रामे में घिरी ‘विधानसभा’, विधायकों को सता रहा भूतों का डर!
वहीं उनके मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार उनके पैतृक नगर धमतरी में सपंन्न किया गया। कुंवर बाई के निधन पर मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई बड़े नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की है।
देखें वीडियो:-