राम रहीम से केजरीवाल की तुलना कर कपिल बोले- ‘जब बचने की ना दिखे कोई राह, तो बोलो जुल्मी है अमित शाह’

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली पुलिस ज़ोरदार कार्रवाई में लगी हुई है। इसी बीच पार्टी के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए संगीन आरोप लगाया है।

राम रहीम से केजरीवाल की तुलना

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है, ‘जिस कमरे में मुख्य सचिव को मारा गया उसे ‘केजरीवाल गुफा’ कह सकते हैं। वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। केजरीवाल अपनी ज्यादातर ‘सीक्रेट डीलिंग’ इसी कमरे में करते हैं’। आगे उन्होंने कहा कि इस कमरे में जाने की इजाजत बहुत कम लोगों को है।

बता दें कि गुरमीत राम रहीम ने भी अपने आश्रम में एक गुप्त गुफा बना रखी थी, जहां बहुत ही कम लोगों को जाने की इजाजत थी। इस गुफा के बारे में राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद छानबीन के दौरान पता चला था।

जज लोया की हत्या मामले को लेकर कसा केजरीवाल पर तंज

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल द्वारा जज लोया की हत्‍या मामले में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह का नाम लेने पर भी तंज कसते हुए कहा, ‘रात को वो मीटिंग अमित शाह ने बुलाई थी? चीफ सेक्रेटरी को वहां क्या अमित शाह ने बुलाया था?

उन्होंने कहा कि आपके विधायकों का दिमाग क्या अमित शह ने हैक कर लिया था? आपकी जुबान और हाथ अमित शाह ने पकड़ लिया था? जब बचने की ना दिखे कोई राह, तो बोलो जुल्मी है अमित शाह’।

यह भी पढ़ें:- हाई वोल्टेज ड्रामे में घिरी ‘विधानसभा’, विधायकों को सता रहा भूतों का डर!

जज लोया का मामला उठाने पर कपिल मिश्रा बोले कि ‘रात को घर बुलाकर मुख्य  सचिव को धोया, पकड़े जाने पर रोते हो अब कहां गया जज लोया।’

मोदी सरकार के इशारे पर चल रही पुलिसिया दादागिरि’

पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। संजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘एक मुख्यमंत्री के घर में मोदी सरकार के इशारे के बगैर पुलिसिया दादागिरि नहीं चल सकती।

यह भी पढ़ें:- त्रिपुरा : निर्वाचन आयोग का आदेश, छह मतदान केंद्रों पर होंगे पुनर्मतदान

उन्होंने भाजपा पर तल्ख टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया, ‘भाजपाइयों तुम्हारी इस कायराना कार्रवाई को पूरा देश देख रहा है। दिल्ली पुलिस ने लूट बलात्कार के मामलों में कब ऐसी कार्रवाई की? वक्त आने पर आम आदमी तुमको करारा जवाब देगा।’

देखें वीडियो:-

LIVE TV