EVM विवाद को लेकर चुनाव आयोग संदेह के घेरे में

भाकपा ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर विपक्षी दलों की शिकायतों को चुनाव आयोग द्वारा दरकिनार किए जाने पर दुख व्यक्त करते हुये इसे आयोग के निष्क्रिय रवैये का नतीजा बताया है। पार्टी ने कहा कि इससे चुनाव आयोग की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में आ गयी है।

भाकपा के सचिव अतुल कुमार अंजान ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद ईवीएम के साथ छेड़छाड़ और मशीनों की स्थानांतरण प्रक्रिया पर उठे सवालों को आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आयोग की कार्यप्रणाली ने लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती पैदा कर दी है।

अंजान ने कहा कि जनता में चुनाव के निष्पक्ष होने का विश्वास ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन की गारंटी है। इस विश्वास को मजबूत करने के लिये आयोग को जिस तरह से शिकायतों पर सकारात्मक रूप से तत्परता दिखानी चाहिये थी, इस चुनाव में उसका अभाव दिखा।

लोकसभा चुनाव को लेकर बेजान दारूवाला ने की ये भविष्यवाणी

उन्होंने आयोग के इस रवैये का हवाला देकर आशंका जतायी कि इससे विपक्ष को चुनाव आयोग का ही बहिष्कार करने पर विवश होना पड़ सकता है।

LIVE TV