खाना खाने के बाद भी लगती है जबरदस्त भूख तो इस बीमारी के लपेटे में हैं आप

नई दिल्ली। पुरुषों में ज्यादा खाना खाने से कई सारी समस्याएं उतपन्न हो सकती है। इस समस्याओं में से सबसे ज्यादा बूलिमिया नाम की बीमारी प्रचलित है। आज हम आपको बताएंगे कि पुरुषों में ज्यादा खाना खाने से कौन-कौन सी बीमारी उत्पन्न होने लगती है।

खाना खाने के बाद

ईटिंग डिसॉर्डर

ईटिंग डिसॉर्डर की बीमारी तो तरह से होती है। इस बीमारी के होने से या तो व्यक्ति ज्यादा खाना खाने लगता है या तो बहुत ही कम। पुरुषों में इटिंग डिसॉर्डर जैसे कि बुलिमिया आदि अधिकतर ज्यादा भूख की वजह से होने लगती है। बुलिमिया डिसॉर्डर बीमारी होने पर अनियंत्रित ढंग से खाने की समस्या होती है। अगर लगातार आपको ये बीमारी रहती है तो आगे चलकर आपको उल्टी की समस्या पैदा होने लगती है। आगे जानेंगे ईटिंग डिसॉर्ड के प्रकार के बारे में-

यह भी पढ़ें-नमक वाला टूथपेस्ट भी हो जाए बेअसर तो ऐसे बचाएं अपने दांत

एनोरेक्सिया (Anorexia)

ऐनोरेक्सिया एक मनोवैज्ञानिक विकार है जिसमें वजन कम करने के लिए हफ्ते में तीन दिन तक डाइटिंग करना होता है। इस बीमारी के होने के बाद मरीज को खाने से नफरत होने लगती है। खाना देखते ही उसके मन में चिड़चिड़ाहट पैदा हो जाती है। मरीज को हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि अगर वो खाना खाएगा तो उसका वजन तेजी से बढ़ने लगेगा जिससे वो मोटा हो जाएगा और लोग उसे पसंद करना बंद कर देंगे। कई बार ये बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है।

बुलिमिआ नर्वोसा

बुलिमिआ नाम की बीमारी होने पर लोग इतना ज्यादा खाना खाने लगते हैं कि उनके पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है। इस बीमारी से पीड़ित लोग बाद में ओवर ईटिंग का अहसास करने लगते हैं और वो उल्टी के जरिए अपना खाना बाहर निकालने की कोशिश करने लगते हैं।

यह भी पढ़ें-एक बार आजमा कर देखिए ये चीज, जिम से भी तेज घटेगा मोटापा

बिंज ईटिंग डिसऑर्डर

इस बीमारी से ग्रस्त लोग अपनी क्षमता से अधिक खाना खाते हैं। कई बार तो इस बीमारी से ग्रसित लोग बिना भूख लगे भी खाना खाने लगते हैं। जिससे उनको बहुत सी बीमारियां घेर लेती हैं।

LIVE TV