घायल ने कॉल करके बुलाई एम्बुलेंस, उड़ गए चीथड़े फिर भी जिंदा

मौत को मातलखनऊ। जहां लोगों की बस पलभर में मौत हो जाती है वहीं एक शख्स ऐसा है जिसने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार मौत को मात दी है।

जी हां, बिजनौर में रहने वाले एक शख्स के साथ दो बार बड़े-बड़े हादसे घटित होने के बाद भी वह जिंदा है। गौरव कुमार नाम का एक 25 साल के युवक के साथ पहले एक भयंकर रोड एक्सिडेंट हुआ।

Social Media पर अब गाली-गलौज करना पड़ेगा महंगा, सुप्रीम कोर्ट सख्त

एक्सिडेंट के बाद जिस एम्बुलेंस में उसे ले जाया गया था उसमें भयंकर ब्लास्ट हुआ। यह दोनों घटनाएं गौरव के साथ करीब एक घंटे के अंदर घटी।

बता दें कि गौरव सुबह अपने घर जा रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और बेहोश हो गाया। गौरव के शरीर से काफी खून बह रहा था।

आपस में टकराईं भागवत के काफिले की गाड़ियां, बाल-बाल बचे

खून से लतपथ गौरव ने खुद ही एंम्बुलेंस को फोन करके बुलाया। इसके बाद एम्बुलेंस समय रहते आ गई और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नूरपुर ले गई। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि गौरव के  अस्पाल पहुंचने के 15 मिनट बाद ही एम्बुलेंस में ऐसा भयंकर ब्लास्ट हुआ की एम्बुलेंस के छितड़े उड़ गए।

एम्बुलेंस में हुए तेज ब्लास्ट से कुछ ही दूरी पर लगी पीएचसी की खिड़कियां टूट गईं। एम्बुलेंस में रखे ऑक्सिजन सिलिंडर में आग लगने के कारण एम्बुलेंस में ब्लास्ट हुआ।

ब्लास्ट इतना तेज था कि तेज आवाज के साथ एम्बुलेंस की छत उड़ गई और ऊपर लगे एक पेड़ से टकरा गई। घटना की जगह से 50 मीटर की दूरी तक एम्बुलेंस के टुकड़े पाए गए। हैरान करने वाली बात यह है कि गौरव एक घंटे के अंदर हुई इन दोनों घटना में बच गया।

LIVE TV