Eng vs Ind: सिराज ने किया खुलासा, बताया मुँह पर ऊँगली रखकर जश्न मानाने का कारण

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं और विकेट लेने के बाद होठों पर ऊंगली लेकर जश्न मनाने के उनके अंदाज के पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम छिपा है। सिराज ने लाडर्स पर अपने पहले टेस्ट में चार विकेट लिये।

जब उनसे पूछा गया कि वह हर विकेट के बाद मुंह पर ऊंगली क्यो रखते हैं तो उन्होंने कहा , “यह आलोचकों के लिये हैं जो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते आये हैं। मसलन मैं यह नहीं कर सकता या वह नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देगी। यह जश्न का मेरा नया अंदाज है।” लॉर्ड्स टेस्ट मैच में सिराज ने बेयरस्टो को अपनी बाउंसर गेंद पर कोहली के हाथों कैच कराकर आउट किया। इसपर भी सिराज ने अपनी राय रखी, जॉनी बेयरस्टो को बाउंसर फेंकने के पीछे का कारण बताते हुए सिराज ने कहा, “विकेट इतना मदद नहीं कर रहा था इसलिए हमने बाउंसर का उपयोग करने की योजना बनाई क्योंकि अगले आठ ओवरों के बाद, एक नई गेंद ली जाती। इसलिए योजना थी छोटी गेंदें फेंको।”

LIVE TV