यूपी पुलिस ने जारी किए आंकड़े, योगी कार्यकाल में हुए 1142 एनकाउंटर
लखनऊ। यूपी की सत्ता में आने से पहले योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को जीरो क्राइम प्रदेश बनाने की बात कही थी। जिसे उन्होंने सरकार बनने के बाद पूरा करने का प्रयास भी किया है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि योगी सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में अब तक 1142 एनकाउंटर हो चुके हैं। 2744 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, वहीं 34 को पुलिस ने मार गिराया। 20 मार्च 2017 से 31 जनवरी 2018 के बीच के ये आंकड़े यूपी पुलिस द्वारा जारी किये गए हैं।
इस मामले में यूपी का पश्चिमी इलाका सबसे आगे रहा जहां अकेले मेरठ जोन में ही 449 इनकाउंटर हो चुके हैं, इनमें 985 की गिरफ्तारी हुई, वहीँ 22 अपराधी मारे गए और 155 घायल हुए। इनमें 128 पुलिसकर्मी घायल भी हुए, जिनमें से 1 शहीद हुआ।
यह भी पढ़ें : योगी के मंत्री को भाजपा कार्यकर्ता ने भरी महफ़िल में सुनाई खरी-खोटी
मेरठ में 449
आगरा में 210
बरेली में 196
कानपुर जोन मे 91
वाराणसी में 73
इलाहाबाद में 54
लखनऊ में 38
गोरखपुर जोन में 31
1142 एनकाउंटर में कुल 247 पुलिसकर्मी घायल हुए जबकि 4 शहीद हो गए। गिरफ्तार कुल 2744 अपराधियों में से 1853 अपराधी पुरस्कार घोषित रहे। इसके अलावा पुलिस ने अब तक कुल 167 के खिलाफ रासुका लगाई, जबकि 169 अपराधियों की 1 अरब 46 करोड़ 79 लाख 49,779 रुपए की संपत्तियां जब्त हुईं।
यह भी पढ़ें : कासगंज हिंसा : योगी के मंत्री का बयान, छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं
मुठभेड़ की संख्या : 1142
गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों की संख्या :2744
मुठभेड़ में घायल हुए अपराधियों की संख्या : 265
मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों की संख्या :34
मुठभेड़ में घायल हुए पुलिसकर्मियों की संख्या: 247
मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या: 04
गिरफ्तार किये गए पुरस्कार घोषित अपराधियों की संख्या :11853
रासुका के अन्तर्गत निरुद्ध किए गए अपराधियों की संख्या :167
गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गयी अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही :169
कुल मूल्य : 1 अरब 46 करोड़ 79 लाख 49,779 रुपए की संपत्तियां जब्त हुईं।