
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भाजपा के कामकाज पर अब उन्हीं के कार्यकर्ता उंगली उठाने लगे हैं. इसकी एक बानगी तब देखने को मिली जब प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री को पार्टी कार्यकर्ता के विरोध का सामना करना पड़ा.
मामला संतकबीरनगर का है. यहां शुक्रवार को हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन को एक कार्यकर्ता ने खूब खरी-खोटी सुनाई. मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक़, ये बैठक कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनने के लिए और आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार की योजना बनाने के मद्देनजर हो रही थी.
कैबिनेट मंत्री कर रहे थे मीटिंग
बैठक में एक कार्यकर्ता ने आशुतोष टंडन को सीधे-सीधे नसीहत दे डाली कि जिस कार्यकर्ता ने पार्टी के लिए मेहनत की, उसे आज कोई पूछने वाला नहीं है. कार्यकर्ता बेहद खफा नजर आया.
यह भी पढ़ें : कासगंज हिंसा : योगी के मंत्री का बयान, छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं
पार्टी कार्यकर्ता ने मंत्री से कहा कि बीजेपी सरकार में कार्यकर्ताओं का ही काम नहीं होता. पिछली सरकारों के कार्यकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ. आखिर कार्यकर्ता अपनी बात किस से कहे.
यह भी पढ़ें : ताज नगरी पर भी चढ़ेगा भगवा रंग, गूंजेगा जय श्री राम का नारा
कार्यकर्ता के गुस्से को देखते हुए मंत्री आशुतोष टंडन के पास उसे मनाने के अलावा और कोई चारा नहीं था. हालांकि, भड़के कार्यकर्ता को मनाने में योगी सरकार के मंत्री को काफी मुश्किलें पेश आईं.