J&K: पुलवामा में मुठभेड़ खत्म, ढेर हुआ हिजबुल का पोस्टर बॉय समीर टाइगर
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों व सुरक्षाबलों और पुलिस के बीच मुठभेड़ अब खत्म हो गई है। सुरक्षाबलों और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मरने वाले आतंकियों ने हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर समीर टाइगर भी शामिल है।
आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो हुए हैं। जवानों में एक मेजर भी शामिल है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी भी की। घटना में एक नागरिक की मौत हुई जबकि 12 घायल हुए हैं।
खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना, एसओजी, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह पुलवामा के द्रबगाम गांव में घेराबंदी शुरू की। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग खोल दी, जिसके बाद जवानों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़
द्राबगम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) व राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओडी) की टीम ने गांव को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने कहा, “घेराबंदी कड़ी होने पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में पथराव कर रही भीड़ व सुरक्षा बलों के बीच भी संघर्ष हुआ।