
देहरादून। राज्य कर्मचारियों को यू हेल्थ कार्ड की सुविधा बंद होने जा रही है, ऐसा होने से कर्मचारियों को काफी परेेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने इसे सीधे तौर पर सरकार की लापरवाही बताया है। यू हेल्थ कार्ड का लाभ न मिलने के विरोध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने अपर सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया।
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की तरफ से सिर्फ फर्जी घोषणाएं की जा रही हैं। इन घोषणाओं को कोई मान्यता नही दी जा रही है। काफी समय से इस योजना को शुरू किए जाने का झूठा वादा किया जा रहा है, मगर इस योजना की शुरुआत अभी तक नजर नहीं आ रही है।
सऊदी में महिलाओं को ड्राइविंग की इजाजत मिली
योजना शुरू न होने से कर्मचारी काफी क्रोधित हैं। सरकारी अस्पताल बहुत खस्ता हालत में हैं। वहा किसी तरह की कोई स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। प्राइवेट अस्पताल स्पष्ट नीति न होने के वजह से सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इसका सीधा असर कर्मचारियों पर पड़ रहा है। अध्यक्ष ठाकुर प्रहलाद सिंह व प्रवक्ता अरुण पांडे ने कहा कि सरकार जल्द ही योजना से जुड़ी दिक्कतों को दूर करें, ताकि कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कहीं भी घूमना- फिरना न पड़े। इस योजना को आरंभ करने में सरकार पर किसी भी तरह का कोई वित्तीय भार भी नहीं पड़ रहा।
निगम कर्मचारियों को भी मिले यू हेल्थ कार्ड की सुविधा मिलने की मांग
उधर निगम, निकाय, जल संस्थान कर्मचारियों ने भी यू हेल्थ कार्ड सुविधा का लाभ मुहौया कराने की मांग की। जल संस्थान कर्मचारी संघ के महासचिव गजेंद्र कपिल ने कहा कि सरकार राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर बाकी कर्मचारियों को भी सुविधा प्रदान करे। जल निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रवीन रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा मिलने से कर्मियों को राहत मिलेगी।