एलन मस्क का बड़ा एक्शन, इसलिए Twitter ने भारत में बैन किए 54 हजार से ज्यादा अकाउंट्स

Twitter का मालिकाना हक एलन मस्क के पास आने के बाद भारत में 54 हजार से अधिक अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इन अकाउंट्स पर अश्लीलता और आतंकवाद को बढ़ाने का आरोप था।

Twitter Accounts Ban: ट्विटर ने 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच बाल यौन शोषण, अश्लीलता और अन्य प्रतिबंधित कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत में 52,141 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने आतंकवाद को बढ़ावा देने पर 1,982 अकाउंट्स को भी बैन किया है। ट्विटर ने नए (IT Act ) आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र (Grievance Redressal Mechanism) के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत से 157 शिकायतें मिलीं और उन यूआरएल में से 129 पर कार्रवाई की।

54 हजार से ज्यादा अकाउंट्स ट्विटर ने किए बैन

ट्विटर ने कहा, ‘इसके अलावा हमने 43 शिकायतों पर कार्रवाई की, जो ट्विटर अकाउंट के निलंबन के खिलाफ अपील कर रही थीं. इन सभी का समाधान किया गया.’ इसमें कहा गया है कि हमने स्थिति की समीक्षा करने के बाद इनमें से किसी भी अकाउंट के निलंबन को वापस नहीं लिया. सभी अकाउंट्स निलंबित हैं. हमें इस रिपोर्टिंग अवधि के दौरान ट्विटर अकाउंट्स के बारे में सामान्य प्रश्नों से संबंधित 12 अनुरोध भी मिले।’

शिकायत के बाद ट्विटर का एक्शन

पिछले महीने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा था कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायतों में ट्विटर से मिले जवाब अधूरे थे और आयोग उनसे संतुष्ट नहीं था. स्वाति मालीवाल ने 20 सितंबर को ट्विटर इंडिया पॉलिसी हेड और दिल्ली पुलिस को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर महिलाओं और बच्चों के साथ चाइल्ड पोर्नोग्राफी और रेप वीडियो दिखाने वाले ट्वीट्स पर तलब किया था।

दिल्ली महिला आयोग ने उठाया था मुद्दा

बच्चों से जुड़े यौन अपराधों के वीडियो और तस्वीरों को खुले तौर पर दिखाने वाले कई ट्वीट्स पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा कि अधिकांश ट्वीट्स में बच्चों को पूरी तरह से बिना कपड़ों के दिखाया गया है.

गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी की याचना करने वाले ट्वीट्स की मौजूदगी के बारे में रिपोर्टों पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है. नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट पब्लिश करनी होगी।

Twiiter का मालिक बनते ही Elon Musk ने दिया यूजर्स को झटका! Blue Tick Users को हर महीने देने होंगे इतने रुपये

स्पेस से धरती की तरफ बढ़ रही आफत, वैज्ञानिक संगठनों ने दी खतरे की चेतावनी

Whatsapp : अब व्हाट्सएप ग्रुप चैट में दिखेगी प्रोफाइल फोटो, नए फीचर की टेस्टिंग शुरू

Twitter पर वैरिफाइड अकाउंट को आ रहे रिमूवेबल नोटिस, हो जाएं सावधान, नहीं तो….

WhatsApp पर नापसंद फोटो या वीडियो को इस तरह से करें रिपोर्ट और ब्लॉक

LIVE TV