Whatsapp : अब व्हाट्सएप ग्रुप चैट में दिखेगी प्रोफाइल फोटो, नए फीचर की टेस्टिंग शुरू

शकुन्तला

 मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर अब आप जल्दी ही ग्रुप चैट में प्रोफाइल फोटो देख सकेंगे। व्हाट्सएप अपने बीटा वर्जन के साथ नए फीचर को टेस्ट कर रहा है। हाल ही में व्हाट्सएप ने ग्रुप के मेंबर की संख्या बढ़ाने और व्हाट्सएप प्रीमियम जैसी सुविधाए शामिल करने की घोषणा की है। वही व्हाट्सएप में जल्द ही मैसेज एडिट का फीचर जारी किया जा सकता है।

WABetaInfo की रिपोर्ट केअनुसार व्हाट्सएप ने इस नए फीचर्स की बीटा टेस्टिंग के लिए कुछ यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। इस फीचर को फिलहाल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ही टेस्ट किया जा रहा है। इसके साथ, ग्रुप चैट में अब मैसेज बबल में नाम के साथ यूजर्स की प्रोफाइल फोटो भी दिखाई देगी। यदि किसी यूजर्स ने अपनी प्रोफाइल पर फोटो नहीं लगाई होगी तो यह उसी कलर में शो होगा जिस कलर में ग्रुप पर उस नाम दिखाई दे रहा होगा।

व्हाट्सएप का ये नया फीचर उसी तरह काम करेगा जैसे व्हाट्सएप ने लोगों के लिए नोटिफिकेशन में यूजर्स की डीपी दिखाना शुरू किया, जिससे व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को अन्य एप से अलग किया जा सके और मैसेज भेजने वाले को भी पहचाना जा सके। यह है तो एक छोटा सा बदलाव, फिलहाल यह डेवलपमेंट मोड में है। इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए जारी किया जाएगा।

LIVE TV