स्पेस से धरती की तरफ बढ़ रही आफत, वैज्ञानिक संगठनों ने दी खतरे की चेतावनी

अंतरिक्ष में होने वाले हर एक मूवमेंट पर वैज्ञानिकों की पैनी नजर होती है, आए दिन हमें स्पेस में होने वाली हलचल की जानकारी मिलती है अब ऐसे ही एक चेतावनी से वैज्ञानिकों ने लोगों को अलर्ट किया है। जिसमें एक विशाल एस्टेरॉयड पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरने वाला है अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने चेतावनी दी है कि करीब 2500 फीट चौड़ा एक विशाल खतरनाक क्षुद्रग्रह जिसका नाम 2022 RM4 है। वो खतरनाक तरीके से पृथ्वी के करीब आ जाएगा ऐसे में इसके क्या गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

नासा आए दिन हमें पृथ्वी, ग्रह और नई खोज से जुड़े अपडेट्स देती रहती है, नासा के मुताबिक पृथ्वी के बेहद करीब से एक विशाल एस्टेरोइड गुजरने वाला है, जो बेहद ही ऊंचा है आपको बता दें कि इस एस्टेरोइड की लंबाई बुर्ज खलीफा से भी ज्यादा बताई जा रही है। और इस एस्टेरोइड का नाम 2022 RM4 है । और यह एस्टेरोइड 1 नवंबर को पृथ्वी के करीब से गुजरेगा । और लगभग 52,500 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है ।

  • पृथ्वी से बेहद करीब से गुजरने वाला है एस्टेरॉयड
  • इस एस्टेरोइड का नाम 2022 RM4 है
  • ये लगभग 52,500 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा
  • एस्टेरॉयड का अनुमानित व्यास 2400 फीट से अधिक है
  • एस्टेरॉयड की लंबाई बुर्ज खलीफा से भी ज्यादा बताई जा रही
  • वैज्ञानिकों ने इस संभावित रूप से खतरनाक बताया
  • एस्टेरॉयड को हिंदी में उल्कापिंड या क्षुद्रग्रह भी कहते हैं
  • किसी ग्रह या तारे का माना जाता है टूटा हुआ टुकड़ा

अगर टकराया तो क्या होगा?
क्योंकि अगर यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराता है तो, यह पृथ्वी के सैकड़ों किलोमीटर को समतल कर सकता है, भूकंप, टेकटोनिक बदलाव, सुनामी, ज्वालामुखी विस्फोट और जंगल की आग इसके कारण होंगे और यह सिर्फ शुरुआत होगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह 84 हजार 528 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है । अगर यह हमसे टकराता है तो अपने आकार और गति के साथ यह हमारे ग्रह को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

वैसे देखा जाए तो वास्तविक दूरी पृथ्वी-चंद्रमा की दूरी का छह गुना होगी जो शायद बहुत करीब न लगे, प्रारंभिक भविष्यवाणी के अनुसार क्षुद्रग्रह पृथ्वी के 1.3 मिलियन किलोमीटर के दायरे में आएगा। जो कि भयावह रूप से करीब है, बता दें कि कोई भी अंतरिक्ष वस्तु जो पृथ्वी के 130 मिलियन मील के दायरे में आती है, उसे पृथ्वी के निकट की वस्तु माना जाता है। हालांकि, यह हमें नुकसान पहुंचाए बिना पूरे ग्रह में सुरक्षित मार्ग बना देगा, लेकिन अंतिम समय में बदलाव हो जाता है और अगर ऐसा होता है, तो हमें संकट का सामना करना पड़ेगा।

LIVE TV