ELLE Magazine की कवर गर्ल बनीं क्यूट आलिया, डिफरेंट लुक में आईं नजर
मुंबई : फिल्मफेयर में अपनी अदाओं और ड्रेसिंग सेंस से जादू चलाने वाली क्यूट आलिया भट्ट मैगजीन के कवर पेज की शान बढ़ा रही हैं. आलिया Elle Magazine के दिसंबर महीने के एडिशन में नजर आएंगी. इस तस्वीर में आलिया बहुत प्यारी लग रही हैं. इस मैगजीन की 21वीं एनिवर्सिरी पर आलिया को कवर फोटो के लिए चुना गया है.
आलिया के लुक के साथ उनका हेयर स्टाइल भी बेहद शानदार है. उन्होंने शॉर्ट बैंग्स के साथ लो पोनी की है और व्हाइट कलर के फेदर कपड़ों में नजर आ रही हैं. इस बार मैगजीन के नीचे बड़े अक्षरों में ‘डिस्को ड्रिम्स – फेदर ड्रेसेज, डायमंड इयरिंग, शाइनी शूज, मेटैलिक पैंट्स’ लिखा हुआ है.
मैगजीन में यह भी लिखा है कि ‘आलिया भट्ट ने खुद को भविष्य के लिए एक लेटर लिखा है.’ फिलहाल उन्होंने लेटर में क्या लिखा है यह तो मैगजीन के आने के बाद ही पता चलेगा.
हाल ही में आलिया फिल्मफेयर के मौके पर भी व्हाइट कलर के गाउन में नजर आई थीं. आलिया के अलावा इस अवार्ड शो पर कई एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में दिखाई दी थीं.
इन दिनों आलिया अवार्ड शो अटेंड करने के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्म राजी की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग जम्मू-कश्मीर हुई है.
यह भी पढ़ें : सनी की ‘हसीन शाम’ पर बवाल, फूंकी गई तस्वीरें
आलिया अक्सर शूटिंग के सेट से अपनी ओर टीम की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इस फिल्म की कहानी एक लड़की के संघर्ष पर आधारित है. ‘राजी’ में आलिया कश्मीरी लड़की और पाकिस्तानी बहू के किरदार में दिखेंगी, जो पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से शादी करेंगी. फिल्म में आलिया विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. आलिया ओर विक्की फिल्म में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं.
राजी की रिलीज डेट के बारे में अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है. यह फिल्म अगले साल मई 2018 में आने की उम्मीद है.