सनी की ‘हसीन शाम’ पर बवाल, फूंकी गई तस्वीरें
मुंबई : सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा दिया है. बीते दिनों एक मोबाइल स्टोर की ओपनिंग में सनी के फैंस का हुजूम देखकर सभी हैरान रह गए. किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए ऐसी दीवानगी शायद ही पहले किसी ने देखी हो. फैंस की भीड़ देखकर मानो ऐसा लग रहा था कि सनी फैंस के समंदर में खड़ी हुई हैं. लेकिन अब सनी के साथ ऐसा कुछ हो गया है, जो उनके फैंस को कतई पसंद नहीं आएगा.
2017 को खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. हर साल की तरह इस बार भी सनी फैंस की शाम को हसीन बनाने के लिए प्रोग्राम में शामिल होने जा रही हैं. इस बात का खुलासा खुद सनी ने किया है कि वह बेंगलुरु में नए साल के मौके पर 31 दिसंबर की रात होने वाले एक खास प्रोग्राम में वह शामिल होंगी.
सनी के इस प्रोग्राम को लेकर कुछ कन्नड़ समर्थक संगठनों ने बवाल मचा दिया है. इस संगठन ने गुरुवार को इस प्रोग्राम और सनी के विरोध में प्रदर्शन किया.
एक बड़े एडवरटाइजिंग फर्म की ओर से इस इवेंट का आयोजन किया जाने वाला है.
यह भी पढ़ें : TRAILER RELEASE: धरती और इंसानों का साथ देने आ गए बेकाबू डायनासोर
यह प्रोग्राम बेंगलुरु के बड़े होटल में होने वाला है. इस प्रोग्राम के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है.
कर्नाटक रक्षना वेदिके (KRV) ने सनी और बेंगलुरु में नए साल के मौके पर होने वाले उनके स्पेशल प्रोग्राम के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया और सनी की तस्वीरें भी जलाई हैं.
इस संगठन के लोगों के मुताबिक, इस तरह का कार्यक्रम शहर की संस्कृति पर हमला है और इस तरह से नए साल का स्वागत नहीं किया जाता. संगठन ने सनी के प्रोग्राम को कैंसल करने की भी मांग की है.