दिल्ली-NCR में आंधी के साथ गिरे ओले, बत्ती गुल, यूपी में हाई अलर्ट

नई दिल्ली: राजधानी और एनसीआर में मौसम बिगड़ गया है, कुछ स्थानों पर आंधी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि मौसम विभाग (आईएमडी) ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि आज दिल्ली समेत आसपास इलाकों में मौसम विकराल रूप धारण कर सकता है, उसका अनुमान  ये भी था कि पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आज तेज तूफान और आंधी आ सकती है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ सकता है, ऐसा हाल 5 दिनों तक रहेगा इसलिए मौसम विभाग ने 5 दिनों का अलर्ट जारी किया है।

एनसीआर में मौसम

दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज शाम चार बजे अचानक बदल गया। अचानक तेज हवा के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी। हरियाणा के झज्जर-जींद में तेज हवाओं ने कहर मचाया। दिन में ही अंधेरा हो गया। दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। हरियाणा के झज्जर में ओले गिरने की खबर है। मध्य प्रदेश में भी मौसम बदल गया है। कई जगह सड़क पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं।

वहीँ अगर उत्तरप्रदेश की बात करें तो, मौसम विभाग के मुताबिक, इन दो दिनों में फिर से यूपी में आंधी, तूफान और बारिश का खतरा है। मौसम विभाग ने यूपी सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन भी अलर्ट पर है। शासन की तरफ से सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया है।

किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर भारत में तूफान की आशंका से अब पश्चिम यूपी के बाद पूर्वी यूपी को भी अलर्ट कर दिया गया है। पूरे प्रदेश के लिए अगले 48 घंटे काफी चुनौतीपूर्ण हैं।

राज्य के कई हिस्सों में इस सप्ताह आए आंधी-तूफान में 18 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 27 अन्य घायल हो गये थे। इसके अलावा पांच राज्यों में पिछले हफ्ते आए आंधी-तूफान में 134 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 400 से अधिक लोग घायल हो गये थे। उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान के कारण 80 लोगों की मौत हो गई थी।

LIVE TV