ब्लाक प्रमुख की कुर्सी के लिए चुनावी संघर्ष जारी, योगी सरकार आने के बाद से दो प्रमुखों की जा चुकी है गद्दी

रिपोर्ट- शरद श्रीवास्तव

सुल्तानपुर। सूबे में योगी सरकार आने के बाद अब पूर्व में ब्लाक प्रमुखों की कुर्सी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सुलतानपुर में अब तक दो ब्लाक प्रमुखों को उनकी कुर्सी से हटाकर बीजेपी नेताओं ने कब्जा कर लिया है। और अब तीसरे नम्बर में प्रतापपुर कमैचा ब्लाक प्रमुख के खिलाफ बीजेपी नेता द्वारा अविश्वास लाने की तैयारी की जा रही है।

ब्लाक प्रमुख

बीजेपी नेता की अगुवाई में आज आधे से ज्यादा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख निर्मला मिश्रा के खिलाफ शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंप कर वहां दोबारा चुनाव करवाने की मांग की।

बताते चलें कि जिले की प्रतापपुर कमैचा की ब्लाक प्रमुख निर्मला मिश्रा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ब्लाक के 65 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 35 क्षेत्र पंचायत सदस्य आज बीजेपी नेता और राम नगर के क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद मिश्रा की अगुवाई में एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वर्तमान ब्लाक प्रमुख निर्मला मिश्रा के खिलाफ अविश्वास लाने को लेकर शपथ पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री का गन हाउस सीज, सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 2019 में दिखा देंगे अपनी ताकत

सदस्यों की मानें, तो प्रमुख निर्मला मिश्रा न तो ब्लाक आती हैं, और न हीं विकास के कार्यों की ओर उनका कोई ध्यान है। जिसके चलते क्षेत्र पंचायत सदस्यों को काफी परेशानी होती है। लिहाजा सारे क्षेत्र पंचायत सदस्य होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को शपथ पत्र दिया।

यह भी पढ़ें:- पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, क्षेत्र में फैली दहशत

फिलहाल, जिलाधिकारी ने उन्हें 21 अगस्त के बाद तारीख देने की बात कही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV