इलेक्शन कमिशन आज कर सकता है गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान

इलेक्शन कमिशननई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव का ऐलान करते समय गुजरात चुनाव को टालने पर विपक्षियों के निशाने पर आया इलेक्शन कमिशन आखिरकार आज गुजरात में होने वाले लड़ाई की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। आयोग दोपहर के बाद कभी भी यह घोषणा कर सकता है।

खबरों के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होंगे। इसके बाद हिमाचल और गुजरात चुनाव के वोटों की गिनती एक ही दिन यानी 18 दिसंबर को ही होगी।

यह भी पढ़े-बनारस में राजकीय सम्मान के साथ होगा ‘अप्पा’ का अंतिम संस्कार

बता दें कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया था और गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान को टाल दिया था। वहीं गुजरात में चुनाव तारीखों के ऐलान में देरी को लेकर कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई थी। कांग्रेस का कहना था कि भाजपा की केंद्र सरकार ने यह सब जानबूझकर किया है जिससे उन्हें जनता को लुभाने का मौका मिल सके।

यह भी पढ़े-भारतीय रेल की नई वेबसाइट से बुक करें टिकट, तेजी से होंगे सारे काम

कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट के प्रमुख विवेक तनखा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में 14 सवाल उठाए गए है। हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग से जवाब जरूर मिलेगा पर ऐसा नहीं हुआ। हम कोर्ट के समक्ष गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित नहीं किए जाने के मुद्दे को उठाएंगे।

LIVE TV