शिक्षा मंत्री का अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, कहा- स्कूल तक जल्द पहुंचे एनसीईआरटी की किताबें

अनुज अवस्थी

देहरादून। प्रारंभिक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली है। सचिवालय में हुई इस बैठक में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इस साल के परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा की गई।

शिक्षा मंत्री

बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बेहतर परिणाम देने वाले स्कूलों को विभाग की तरफ से स्कूल और छात्र छात्राओं के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खराब परफॉर्मेंस देने वाले स्कूलों के प्रिंसिपल और संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-एसओजी को मिली बड़ी सफलता, तेंदुए की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

प्रारंभिक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि एनसीईआरटी की पुस्तकों को स्कूलों में लागू कराने में विभागीय अधिकारी रोड़ा डाल रहे हैं।

विभागीय बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री अधिकारियों पर नाराज नजर आए। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि एनसीईआरटी की टेंडर और पुस्तके छपवाने में अधिकारी लापरवाही करते नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर शिक्षा मंत्री ने मुख्य सचिव को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ यूनिवर्सिटी: बढ़ी फीस को लेकर एबीवीपी छात्रों का प्रदर्शन, कुलपति को सौपा ज्ञापन

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करवाना विभाग की जिम्मेदारी है, इसमें कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV