एसओजी को मिली बड़ी सफलता, तेंदुए की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गिरीश सिंह बिष्ट

चम्पावत। मादक पदार्थों और वन्य जीवों की तस्करी के विरुद्ध लगातार चलायें जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर एसओजी ने अल्टो कार से तेंदुए की पांच खाल के साथ दो तस्करों को बनबसा क्षेत्र से पकड़ा है जबकि एक तस्कर फरार हो गया।

तेंदुए की खाल

एसओजी ने तस्कर कमल सिंह जो कि आईटीबीपी सेना का जवान बताया जा रहा है। उसके कब्जे से तेंदुए की दो खाल बरामद की गयी तथा मौके से एक तस्कर राजेश कुमार निवासी टनकपुर से गुलदार की एक खाल पकड़ी जो कि वह भागते समय छोड़ गया।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ यूनिवर्सिटी: बढ़ी फीस को लेकर एबीवीपी छात्रों का प्रदर्शन, कुलपति को सौपा ज्ञापन

पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की इन सभी खालो को चोरी छिपे नेपाल ले जाकर बेचने की योजना थी। तस्करों पर वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि तस्कर कमल कटियानी थाना झूलाघाट जनपद पिथौरागढ़ के निवासी है। लगभग एक से ढेड़ वर्ष के अन्तर्गत झूलाघाट से अस्कोट (भारत नेपाल सीमा क्षेत्र) से लगे जंगलो में पांचों तेंदुओं को मारा गया है।

यह भी पढ़ें:-रेप की घटना पर आमने-सामने आये अपना दल-युवा वाहिनी, हाईकोर्ट ने जारी किए जांच के आदेश

बरामद पांच तेंदुए की खाल में चार बड़ी और एक छोटी खाल है, जो कि तेंदुए के शावक की है। मारने में गन व जहर का प्रयोग किया जाना भी बताया जा रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV