प्यार की पिच पर भी CHAMPION निकले ब्रावो, कर रहे मिस इंडिया को डेट

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो बल्ले और गेंद से तो धूम मचा ही रहे हैं। लेकिन अब खबर ये भी है कि ब्रावो इन दिनों एक लड़की को डेट कर रहे हैं, जिन्हें उनके हर मैच में देखा जा रहा है। ब्रावो नताशा सूरी को डेट कर रहे हैं जो 2006 मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं।

ड्वेन ब्रावो

बता दें नताशा टीवी सीरीज इंसाइड एज की एक्ट्रेस भी हैं। पिछले दिनों दोनों स्टार्स को कॉफी शॉप में देखा गया था। इसी के साथ नताशा कई बार आईपीएल मैच देखने जा चुकी हैं।नताशा को स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में बैठे देखा गया था। पिछले दिनों नताशा ने ब्रावो को चीयर करते हुए पोस्ट किया था।

यह भी पढ़ें:- मोदी के बलबूते भारत को मिलेगी एक और सौगात, जल्द हो सकती है बड़ी घोषणा

हालांकि, अभी तक दोनों एक-दूसरे को अपना दोस्त ही बताते हैं। नताशा सूरी ने वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ में काम कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। नताशा ब्रावो को सोशल मीडिया पर भी चीयर करती हैं।

यह भी पढ़ें:- लॉ कमीशन ने की BCCI को RTI के दायरे में लाने की सिफारिश

कुछ दिन पहले ही ब्रावो का गर्लफ्रेंड रेजिमा रामजित के साथ ब्रेकअप हो चुका है। क्रिकेट के साथ वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी मैदान के बाहर अपनी मस्ती और पार्टियों को लेकर भी सुर्खियों में रहता है। ब्रावो एक डांस रिएल्टी शो में भी हिस्सा ले चुके हैं और उनका अपना एक बैंड भी हैं। इसके अलावा उनका गाना ‘चैंपियन’ भी काफी लोकप्रिय रहा। जिसपर ब्रावो आये दिन थिरकते हुए नज़ारा आ जाते हैं।

LIVE TV