अब रेल यात्रा के दौरान ‘एम आधार’ के ज़रिये होगी आपकी पहचान

ट्रेन में सफ़र करते समयनई दिल्ली। अगर आप ट्रेन में सफ़र करते समय जरुरी हार्ड डाक्यूमेंट्स रखना भूल जाते हैं तो आपको यह खबर जरुर पढ़नी चाहिए। क्योंकि रेल मंत्रालय ने इसका तोड़ निकाल लिया है। अब आप अपनी सारी जानकारी महज एक फ़ोन में स्टोर रख कर दुनिया के किसी भी कोने की सैर कर सकते हैं। दरअसल अब ट्रेन में सफ़र के दौरान आप ID कार्ड की जगह ‘एम आधार’ टीसी को दिखा सकते हैं।

ख़बरों के मुताबिक रेल मंत्रालय ने एम आधार (आधार कार्ड का मोबाइल एप) को आईडी प्रूफ के तौर मान्यता दे दी है।

रेल मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेन के रिज़र्व क्लास में सफर के दौरान ‘एम आधार’ मान्य होगा। यात्री को केवल एप में पासवर्ड डालकर आधार TC को दिखाना होगा, जोकि आपकी पहचान के तौर पर मान्य होगा।

अभी-अभी : मोदी सरकार पर चली सुप्रीम कोर्ट की लाठी, एक फरमान ने उड़ाए होश, रोएंगे खून के आंसू अगर…

बता दें कि ‘एम आधार’ UIDAI की मोबाइल एप है, जिस पर आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें खास बात यह है कि यह एप उन ही मोबाइल नंबर पर चलेगा, जिससे आपका आधार कार्ड लिंक होगा।

पुलिस को मिली 5000 CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग, राम रहीम का ड्राइवर और IT हेड गिरफ्तार

ट्रेन के सफ़र में आधार दिखाने के लिए आपको सिर्फ एप खोलकर उसमें पासवर्ड डालना होगा और इसके बाद आपका पूरा ब्यौरा सामने आ जायेगा।

LIVE TV