पुलिस को मिली 5000 CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग, राम रहीम का ड्राइवर और IT हेड गिरफ्तार

बाबा राम रहीमनई दिल्ली। रेप केस में जेल की हवा खा रहे बाबा राम रहीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। डेरे में छानबीन कर रही पुलिस को बाबा के काले कारनामों का पुलिंदा मिला है। पुलिस ने सिरसा डेरे में लगे 5000 सीसीटीवी कैमरों को रिकॉर्ड करने वाली हार्ड डिस्क को बरामद कर लिया है।

बाबा राम रहीम की मुश्किलें बढ़ीं

इसके बाद पुलिस ने डेरा के आईटी हेड विनीत और बाबा के ड्राइवर हरमेल सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है।

सामने आया राम रहीम और हनीप्रीत की ऐशगाह जिंदगी का पूरा सच

जानकारी के मुताबिक ये हार्ड डिस्क डेरा से दूर खेत में बने एक टॉयलेट से बरामद किया गया। इस हार्ड डिस्क में राम रहीम के जेल जाने से पहले तक का हर रिकॉर्ड दर्ज है। बाबा के महल के अंदर की सारी गतिविधियां इसमें रिकॉर्ड हैं।

हनीप्रीत को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल, नेपाल बॉर्डर पर लगाए पोस्टर

पुलिस की मानें तो विनीत फरीदाबाद का रहने वाला है। उस पर 25 अगस्त को हुई हिंसा के दौरान सिरसा के मिल्क प्लांट और शाहपुर बेगू के बिजलीघर में आग लगाने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और देशद्रोह का मामला भी दर्ज है।

LIVE TV