बारिश के कारण हाइवे के उड़े परखच्चे, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
रिपोर्ट– विनीत त्यागी
रूड़की। उत्तराखंड मे जहां भारी बारिश से पहाड़ों में भारी भूस्खलन और सड़क मार्ग बाधित है। वही मैदानी इलाकों में बारिश से सड़कों को भारी नुकसान हुआ है।
आपको बता दें कि मंगलौर के नारसन बॉर्डर से उत्तराखंड की सीमा शुरू हो जाती है तो वहीं नेशनल हाइवे 58 पर छोटे बड़े वाहनों का चलना दूभर हो गया है। आए दिन हाइवे पर बने गहरे गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे है।
इस हाइवे 58 पर सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों में चलने वाले लोग चोटिल हो रहे है। सड़कों की मरम्मत के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी गुहार लगाई लेकिन अभी तक किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया है।
यह भी पढ़े: पिता ने किया मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं इस मामले मे रुड़की एएसडीएम प्रेमलाल का कहना कि हाईवे के अधिकारियों के साथ वार्ता की जाएगी और जल्द हाईवे पर बने गड्ढे भरे जाएंगे।