स्मृति ईरानी के साथ ‘दुर्व्यवहार’ पर 4 छात्रों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के साथ वर्ष 2017 में हुए दुर्व्यवहार के एक मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के चार छात्रों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

स्मृति ईरानी

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “चारों के खिलाफ ‘पीछा करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने’ के आरोपों के तहत सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया गया।”

यह भी पढ़ें : सीएम ने राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर दे डाली जयंती की शुभकामनाएं!

दिल्ली विश्वविद्यालय के चार छात्रों को अप्रैल 2017 में दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में नशे में धुत होकर स्मृति ईरानी की कार का ‘पीछा करने, दुर्व्यवहार करने और उनकी कार को ओवरटेक करने’ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें : मासूम की रेप के बाद गला काटकर हत्या, नशे में शव के साथ था लेटा

इन लोगों को मंत्री के सुरक्षा कर्मियों की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।

LIVE TV