ड्रैगन ने फिर बदली करवट, जताई भारत के साथ रिश्तों में सुधार की उम्मीद
बीजिंग। चीन ने गुरुवार को कहा कि हाल ही में भारत से उसके रिश्तों में सुधार हुआ है और दोनों पक्ष राजनीति सहयोग व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में नई उपलब्धियों की ओर अग्रसर हैं।
बीजिंग ने कहा कि वह द्विपक्षीय रिश्तों को सही दिशा में लाने के उद्देशय से अपने विवादों को हल करने के लिए नई दिल्ली के साथ काम करना चाहता है।
नेपाल का यह कदम भारत के लिए चिंता का विषय, विरोध के बवजूद चीन के हक में दी मंजूरी
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा, “हाल ही में चीन-भारत के संबंधों में गतिशीलता का विकास हुआ है, जिसके लिए दोनों पक्षों के ठोस प्रयास को धन्यवाद देना चाहिए। हम राजनीति सहयोग व अन्य क्षेत्रों में नई उपलब्धियों की ओर अग्रसर हैं।”
वह चीन के साथ रिश्तों को बेहतर करने में भारत के प्रयास के सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
माहिरा खान ने खास अंदाज में मलाला को किया वेलकम
लू ने कहा, “हम भारत के साथ रिश्तों में सुधार को महत्व देते हैं। हम सभी स्तर पर विचारों को बनाए रखने, अपने भरोसे को बढ़ाने और द्विपक्षीय संबंध सही रास्ते पर आगे बढ़ते रहे यह सुनिश्चित करने के लिए हमारे दो नेताओं के मार्गदर्शन के तहत भारत के साथ काम करना पसंद करेंगे।”
दोनों देशों के बीच खुशमिजाजी एक बार फिर से वापस लौटती दिखाई दे रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल सीमा पर विवाद के चलते दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के आमने सामने आ गई थीं।
दोनों पक्षों ने उच्च स्तरीय दौरों को सूचीबद्ध करने के साथ द्विपक्षीय वार्ता तेज कर दी है।
चीन के वाणिज्य मंत्री जोंग शान दोनों देशों के बीच व्यापार घाटे की सुस्ती पर चर्चा करने के लिए भारत में थे।
भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी अप्रैल में चीन का दौरा करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से जून में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में मुलाकात करेंगे। सम्मेलन चीन में होगा।
देखें वीडियो :-