दरोगा ने किया छात्रा का शारीरिक शोषण, बच्चा होने पर बनाई दूरी

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी  

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है जहां पुलिस के एक दरोगा ने पुलिस वर्दी के दामन को दागदार किया है। दरोगा पर स्नातक की छात्रा के साथ एक साल तक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने और बच्चे के जन्म देने के बाद प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज़ करके उसे निलंबित करके युवती की तलाश शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज़ होने के बाद से दरोगा फरार है। वही छात्रा को मेडिकल के लिए लाते समय उसके नवजात शिशु की तबियत बिगड़ने के कारण छात्रा को नवजात बच्चे संग पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए लखनऊ भेजा है।

पीड़ित लड़की

पुलिस की वर्दी के दामन पर बलात्कार जैसे दाग लगाने का यह मामला जिले के मझिला पुलिस थाने में में तैनात दरोगा राजेश यादव से ताल्लुक रखता है। दरोगा पर मैनपुरी जिले की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है की उसके माता-पिता की मौत हो गयी और वो देहात कोतवाली इलाके में रहकर गवर्मेंट डिग्री कालेज में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी।

उस दौरान पुलिस का दरोगा देहात कोतवाली इलाके में तैनात था और पुलिस थाने के पास ही उसका कालेज था यही पर एक वर्ष पूर्व वो दरोगा के सम्पर्क में आयी और उसके बाद उसने शादी का झांसा देकर उसके मना करने के बाद भी उसका शारीरिक शोषण किया। जिसके बाद वो गर्भवती हो गयी।

यह भी पढ़े: मैं चौकीदार नहीं भागीदार हूं, इस इल्जाम को इनाम मानता हूं : प्रधानमंत्री

छात्रा का आरोप है कि उसने 8 जून को शाहजहांपुर में एक बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद से दरोगा उसके साथ मारपीट करने लगा जिसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत एसपी से की। जिसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस थाने में दरोगा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज़ करके उसे मेडिकल के  गया।

मेडिकल के लिए युवती को लाते समय उसके नवजात बच्चे की हालत बिगड़ गयी तो पुलिस ने आनन फानन में युवती को उसके नवजात बच्चे के लिए उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में लखनऊ भेजा है। एसपी ने दरोगा को निलंबित करके उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए है जिसके बाद से दरोगा फरार है।

LIVE TV