टाइगर को ‘डॉन’ का ओपन चैलेंज, ‘यहां आए तो जान से मार दूंगा’

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईजयपुर| राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शुक्रवार को उसे व्यवसायियों को धमकाने और उगाही करने के मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश किया।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लॉरेंस ने कहा, “सलमान खान को यहां जोधपुर में जान से मार दूंगा, तब उसे हमारी वास्तविक पहचान का पता चलेगा।” गैंगस्टर का दावा है कि उसे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और आरोपों को साबित करने के लिए आज तक अदालत में कोई गवाह पेश नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : #BB11:  फैन ने मॉल में की हिना खान से बदसलूकी, खींचे बाल

उन्होंने कहा, “अब अगर पुलिस मुझसे बड़ा अपराध कराना चाहती है तो मैं सलमान खान को मार डालूंगा और वो भी जोधपुर में। सलमान के लिए बिश्नोई की मौत की धमकी 1998 के काले हिरण हत्या मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें सलमान और उनके सह-कलाकारों पर आरोपी हैं।

LIVE TV