#BB11:  फैन ने मॉल में की हिना खान से बदसलूकी, खींचे बाल

हिना खानमुंबई। बिग बॉस के 11वें सीजन में बहुत कुछ पहली बार हो रहा है। इस सीजन का एक न एक हफ्ता शो के 11 साल के रिकॉर्ड को तोड़ता जरूर है। हाल ही में बिग बॉस के घर फिर कुछ नया हुआ। इस हफ्ते शो के कंटेस्‍टेंट लाइव वोटिंग के जरिए एलिमिनेट हो रहे हैं।

बीती शाम शो के कंटेस्‍टेंट हिना खान, शिल्‍पा शिंदे, विकास गुप्‍ता और लव त्‍यागी को पिंजड़े में बंद करके इनऑरबिट ले जाया गया था। वहां कंटेस्टेंट को अपने फैंस से वोट अपील करनी थी। कंटेस्‍टेंट इस बात को लेकर बेहद एक्‍साइटेड थे। लेकिन उनमें से किसी को नहीं पता था कि वहां जाना उनमें से एक के लिए बुरी यादों में से एक होगा।

मॉल पहुंची हिना के साथ लौटते समय जो हुआ उसके बाद उन्‍हें बहुत खल रहा होगा कि आखिर वो वहां गई ही क्‍यों। मॉल में इन कंटेस्‍टेंट को बहुत प्‍यार मिल। इस प्‍यार के बावजूद हिना खान एक फैन के द्वारा बदसलूकी का शिकार होना पड़ा।

भीड़ के बीच एक फैन ने हिना के बाल खींच दिए। हिना के साथ हुए इस हादसे का वीडियो वायरल होने लगा है। इसको लेकर ट्विटर पर गुस्सा भी निकला और लोगों ने खेद भी जताया है।

यह भी पढ़ें: राइटर्स गिल्ड अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई अनुपम खेर की फिल्‍म

इसपर कुछ लोगों का कहना है कि हिना के साथ ऐसी हरकत शिल्‍पा के फैन ने जान बूझकर की थी। जबकि एक ट्विटर यूजर ने सफाई देते हुए बताया है कि ऐसा सेल्‍फी लेते समय गलती से हुआ था।

खबरों के मुताबिक इस टास्क में सबसे ज्‍यादा वोट भी हिना को ही मिले हैं।

 

 

LIVE TV